Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. रामगढ़ के खान निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने पतरातू डैम के पास औचक जांच अभियान के क्रम में स्टोन चिप्स लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर पर 100 घन फुट स्टोन चिप्स लदा हुआ था.
बताया गया कि वाहन जांच के दौरान टीम ने उक्त ट्रैक्टर (नंबर JH02AD-8812) को रोका. मौका पाकर चालक भाग निकला. जांच में ट्रैक्टर पर लदे स्टोन चिप्स से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिला. इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. खान निरीक्षक ने वाहन मालिक व चालक के खिलाफ पतरातू थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment