Ramgarh : रामगढ़ की चुटूपालू घाटी में एक बार फिर भीषण सड़क दुघर्टना हुई है. गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर यात्रियों से भरी निशा रानी नामक बस में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए. हादसे में बस पर सवार 40 यात्रियों में से करीब 18 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार, निशा रानी बस (नंबर JH 02BR-2711) यात्रियों को लेकर रांची से कोडरमा की ओर जा रही थी. इस बीच घाटी में एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद यात्रियों की चीख-पुकार से हड़कंप मच गया. दुर्घटना के बाद रामगढ़-हजारीबाग-पटना मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. दोनों वाहनों को हटाकर मार्ग पर आवागमन शुरू कराने के प्रयास में जुटी है.
लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा जबसे घाटी में नया रोड बना है, तब से चुटूपालू मौत की घाटी बन गई है. घाटी में आए दिन दुघर्टनाएं घट रही हैं और लोग जान गंवा रहे हैं. जिला प्रशासन और एनएचएआई इसे रोकने में पूरी तरह विफल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment