Ramgarh : जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां चूटूपालू घाटी में ब्रेक फेल हो जाने के कारण एक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और उसने अपने आगे चलने वाली बाइक समेत पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उसमें सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, छड़ लदा ट्रेलर रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा था. तबी घाटी में अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहनों से टकरा गया. जिन वाहनों को टक्कर लगी, उनमें इनोवा, बोलेरो, हुंडई आई10, फॉर्च्यूनर और एक बाइक शामिल हैं. इस हादसे में वाहन में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी और जिला प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दिया. इसके बाद सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. हालांकि गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
रामगढ़ पुलिस ने घाटी के एक लेन को बंद कर दूसरे लेन से सभी वाहनों का आवागमन जारी रखा. हादसे के बाद कुछ देर के लिए घाटी में जाम लग गया. लेकिन अब यातायात सामान्य हो गया है. प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को सड़क से हटवा दिया है.
अस्पताल प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी गई थी. साथ ही डीसी ने प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविन्द्र कुमार गुप्ता को सदर अस्पताल पहुंचकर अपने मार्गदर्शन में घायलों इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था, ताकि घायलों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सकी.
सीपीआर एवं फर्स्ट एड का ज्ञान जरूरी : डीसी
उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में सीपीआर एवं फर्स्ट एड का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि समय पर दिया गया प्राथमिक उपचार कई बार लोगों की जान बचा सकता है. प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए स्वयं को प्रशिक्षित करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment