Search

रामगढ़ : डीजीएमएस रांची के प्रशिक्षुओं ने वेस्ट बोकारो डिवीज़न का किया दौरा, विभिन्न सुरक्षा विशेषताओं की ली जानकारी

Ramgarh  : खनन स्थलों के इंडक्शन दौरे के हिस्से के रूप में डिप्टी डायरेक्टर माइंस सेफ्टी, रांची क्षेत्र के 32 प्रशिक्षुओं के एक दल ने टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन का दौरा किया. आफताब अहमद ने कहा कि तैयारियों को देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने कम समय में यात्रा के आयोजन के लिए वेस्ट बोकारो डिवीजन के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर सुरक्षा, उत्पादन, पर्यावरण और सस्टेनेबिलिटी पर विभिन्न जानकारी क्वेरी एसई के सभागार में एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई. इस मौके पर अनुराग दीक्षित, महाप्रबंधक, वेस्ट बोकारो डिवीज़न, टाटा स्टील ने टीम को महिला और ट्रांसजेंडर एचईएमएम ऑपरेटरों को शामिल करके "विविधता और समावेशन" की दिशा में की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-robbed-of-a-woman-returning-home-from-the-market-miscreants-riding-bikes-committed-the-incident/">बोकारो

: बाजार से घर लौट रही महिला से छिनतई, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

डीजीएमएस अधिकारियों ने मशीन परिचालन को देखा

डीजीएमएस अधिकारियों ने हाईवॉल माइनर (एक उपकरण जो हाईवॉल में बंद कोयले को निकालता है) के ऑपरेशन में देखने के लिए क्वेरी एबी का दौरा किया. डीजीएमएस अधिकारियों ने मशीन को परिचालन के दौरान बारीकी से देखा और मशीन में स्थापित विभिन्न सुरक्षा विशेषताओं के बारे में पूछताछ की. टीम ने वेस्ट बोकारो डिवीज़न द्वारा न केवल कोयला उत्पादन के दौरान पर्यावरण के अनुकूल और कुशल तरीके की दिशा में की गई नई पहलों की सराहना की, बल्कि उत्पादन के सबसे सुरक्षित तरीके की भी सराहना की क्योंकि इसमें कर्मियों को भूमिगत होने की आवश्यकता नहीं है. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-various-sports-organizations-will-meet-dc-to-organize-khel-mahakumbh/">सरायकेला

: विभिन्न खेल संगठन खेल महाकुंभ कराने के लिए मिलेंगे डीसी से
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp