Ramgarh : रामगढ़ में नगर पालिका चुनाव के सफल व सुचारू संचालन के लिए निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के लिए समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा भी की गई.
उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता ने अधिकारियों को नामांकन से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं, दिशा-निर्देशों व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. कहा कि नामांकन में पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है. उन्होंने नामांकन पत्रों की जांच, स्क्रूटनी, आपत्तियों के निस्तारण, अभ्यर्थियों को दी जाने वाली सूचनाओं, दस्तावेजों के संधारण, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन व आदर्श आचार संहिता के पालन पर विशेष रूप से प्रकाश डाला.
उन्होंने सभी निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, सतर्कता व निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप करें. ताकि नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment