Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के एसके नगर फुटबॉल मैदान के समीप शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. ग्राम प्रधान हरिलाल मांझी ने भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, फूलो-झानो व तिलका मांझी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने आदिवासी समाज से अपने हक-अधिकार, संविधान में दिये गए आरक्षण व अपनी संस्कृति को बचाने के लिये आगे आने की अपील की. कहा कि जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा.
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. संविधान की अनुसूचि 5 व 6 के लागू होने से ही आदिवासियों को सही रूप में अधिकार मिलेगा. इससे पूर्व दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन की तस्वीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम का संचालन सुखलाल मुर्मू ने किया. मौके पर छुट्टू मुर्मू, महिलाल सोरेन, प्रयाग मुर्मू, सावन हांसदा, शनिचर हांसदा, मंशु किस्कू, महेश्वर किस्कू, बालकुमार हेमरोम, कृष्णा सोरेन, सिमट मुर्मू, बिहारी मरांडी, कृष्णा किस्कू, चरका सोरेन, विक्रम मुर्मू, रामे हांसदा, विरजु मरांडी, मालती किस्कू, पार्वती देवी सहित कई मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment