Ramgarh : रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र के तिलैया (सांडी) में आदिवासी समाज के लोगों ने सात मंजिले भवन की चहारदीवारी व गेट को तोड़ दिया. आदिवासी जन परिषद के नेता प्रकाश मुंडा ने बताया कि खाता नंबर 75 व प्लॉट नंबर 627 की कुल 84 डिसमिल जमीन मुंडा समाज के गंगुआ मुंडा की खतियानी है. कुछ गैर आदिवासी लोगों ने फर्जी तरीके से कागज बनवाकर उक्त जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. वे उक्त जमीन पर सात मंजिला भवन बनवा रहे हैं जो कि गैरकानूनी है.
उक्त जमीन को बचाने के लिए सैंकड़ों की संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष तीर-धनुष, तलवार, भाला लेकर पहुंचे और बन रहे भवन की चहारदीवारी और गेट को तोड़कर अंदर घुस गये. भवन पर सरना झंडा इ लगा दिया. सूचना पाकर कुज्जू थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और वहां सरना झंडा लगा दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment