Patratu / Ramgarh : आदिवासी समाज पतरातू प्रखंड के बैनर तले आदिवासी समाज के लोगों ने मंगलवार को भुरकुंडा क्षेत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. मार्च मतकम्मा चौक से शुरू होते हुए बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार के रास्ते थाना चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. विरोध मार्च में पारंपरिक हरवे-हथियार के साथ शामिल महिला-पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से मणिपुर की हिंसा पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई. वक्ताओं ने कहा कि मणिपुर में सरकार जल्द से जल्द हिंसा रोके और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए,अन्यथा आदिवासी समाज बड़े आंदोलन को बाध्य होगा. इसे भी पढ़ें :जल">https://lagatar.in/water-awareness-cm-and-speaker-flagged-off-19-led-campaign-vehicles/">जल
जागरूकता : सीएम और स्पीकर ने 19 एलईडी प्रचार वाहन किया रवाना [wpse_comments_template]
रामगढ़ : मणिपुर घटना पर आदिवासियों ने निकाली आक्रोश रैली

Leave a Comment