Ramgarh : डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में कारगिल विजय दिवस श्रद्धा और देशभक्ति के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजीद व एनसीसी सीटीओ उत्पल ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें एस्कॉर्ट किया. प्राचार्य ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाता है. हमें अपने देश के प्रति समर्पण, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को हमेशा जीवित रखना चाहिए. छात्रों को शहीदों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए.
कक्षा दसवीं की छात्रा अनुराधा ने कारगिल युद्ध के महत्व व शहीदों के बलिदान पर अपने विचार रखे. कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कक्षा तीसरी से 5वीं तक के के विद्यार्थियों छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment