रामगढ़ः पीवीयूएनएल के विस्थापितों के मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता बेनतीजा

विस्थापितों के घाव पर मरहम लगाने से होगा विकास : सांसद Ramgarh : रामगढ़ जिले के पतरातु स्थित पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) प्लांट व इसके छाई डैम से विस्थापित व प्रभावित गांवों के ग्रामीणों की मांगों को लेकर सोमवार को रामगढ़ डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. जिला समाहरणालय सभागार में हुई वार्ता में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधि, पीवीयूएनएल के अधिकारी और विस्थापित गांवों के प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए. घंटों चली वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो सका. कंपनी व विस्थापितों के बीच समन्वय स्थापित कर दोनों की राजामंदी से प्लांट संचालन पर विचार-विमर्श किया गया. विस्थापित ग्रामीणों को भूमि का मुआवजा, रोजगार सहित उनके वाजिब हक दिलाने के हर बिंदु पर चर्चा हुई, लेकिन कोई निष्कर्क नहीं निकला. कंपनी और विस्थापित दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति और निर्णय लेने का आग्रह किया गया है. कंपनी से रोजगार के लिए लिखित रूप से ग्रामीणों को आश्वासन देने की बात कही गई . वार्ता के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पीवीयूएनएल व ग्रामीणों के बीच विवाद का हल निकालने की दिशा में बात आगे बढ़ी है. प्लांट चालू होना बहुत जरूरी है, लेकिन लोगों का दमन कर के यह उपक्रम चालू हो ऐसा नहीं होगा. विस्थापन के दर्द को समझने की जरूरत है. जिला प्रशासन और पीवीयूएनएल दोनों को समझना होगा कि विस्थापन बहुत बड़ा दर्द है. उस दर्द के घाव पर मरहम लगाकर ही विकास संभव है.
Leave a Comment