Ramgarh : जिले के एनएच-33 पर शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पैंकी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं. उसे पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ट्रक खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे तेज रफ्तार ट्रक का चालक केबिन में फंस गया और उसे गंभीर चोटें आईं.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने हाइड्रोलिक कटर की मदद से चालक को बाहर निकाला. घायल ड्राइवर को तत्काल नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इधर पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment