Search

रामगढ़ः आर्म्स एक्ट के मामले में फरार पांडे गिरोह के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Ramgarh: भुरकुंडा पुलिस ने पांडे गिरोह के दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, कारतूस और दो मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है. आर्म्स एक्ट मामले में दो वर्षों से पुलिस को गुड्डू राजवंशी की तलाश थी. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/three-criminals-of-raju-tirkey-gang-in-palamu-arrested-by-police/15668/">पलामू

में राजू तिर्की गिरोह के तीन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू प्रकाश चंद्र महतो के नेतृत्व में पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर, भुरकुंडा थाना प्रभारी ने छापेमारी कर सौंदा डी स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी गुड्डू राजवंशी की निशानदेही पर बंजारी सूरज लाल शर्मा के घर छापेमारी की गई. जिसके पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस मिला है. साथ ही पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो मोबाइल भी  बरामद किया है. दोनों गिरफ्तार अपराधी सौंदा के टिपला के रहने वाले है. जो पतरातू थाना कांड संख्या 328/18,  87/2020 , 88/2020 आर्म्स एक्ट के वांछित मामले में वांछित थे. पुलिस को दोनों अपराधियों को दो वर्षों से तलाश थी. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp