रामगढ़ : रेस्टोरेंट मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार, जेल
Ramgarh : पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू डैम के समीप टर्निंग प्वाइंट रेस्टोरेंट के मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पतरातू पुलिस ने आरोपी पारसनाथ महतो और सिकंदर राम को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि 22 दिसंबर की शाम टर्निंग प्वाइंट रेस्टोरेंट के मालिक से फोन पर किसी ने 5 लाख रुपये की रंगदारी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. दूसरे दिन अपाची बाइक से दोनों अपराधकर्मी रेस्टोरेंट में जाकर रंगदारी मांगने लगे. जिसके बाद होटल के मालिक के द्वारा थाने में शिकायत की गयी. शिकायत के बाद पुलिस की तत्परता से दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों आरोपी पारसनाथ महतो और सिकंदर राम ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment