Search

रामगढ़ः किशोरी के यौन शोषण मामले में दो गिरफ्तार

Ramgarh : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के रकुवाजारा में एक किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की लिखित शिकायत पर गोला थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया. मामले को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व मे SIT टीम का गठन किया.


टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हए छापामारी कर घटना में शामिल नामजद अभियुक्तो विकास टुडू व नारायण टुडू को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. दोनों गोला थाना क्षेत्र के रकुवा टोला जारा के रहने वाले हैं. कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआई अमित कुमार, स्वामी रंजन ओझा (अनुसंधानकर्ता), कुमार प्रभात रंजन, एएसआई बहादुर महतो, संजय कुमार गोराई, तालेबर महतो, तरसिसिया लकड़ा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp