Search

रामगढ़: सांसद के प्रयास से सेक्स रैकेट में फंसने से बचीं दो नाबालिग लड़कियां

Ramgarh: सेक्स रैकेट के लिए नाबालिग लड़कियां आसान शिकार होती हैं. कई बार वे बड़ी मुसीबत में फंस जाती हैं. लेकिन हिम्मत दिखाने पर बचती भी हैं. ऐसा एक मामला जिले के रजरप्पा थाना का है. बताया जाता है कि पटना के बाकरगंज की दो नाबालिग लड़कियों को नौकरी का सपना दिखाकर पटना से कोलकाता ले जाया जा रहा था. दोनों को रजरप्पा में एक होटल में रखा गया था. इस दौरान लड़की को महिला पर शक हुई कि वह गलत जगह फंस गई है. मौका देखकर दोनों वहां से जान बचाकर भाग गईं. लड़कियों का कहना है कि होटल में उनपर किसी अपरिचित से फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डाला गया. उनके साथ मारपीट किया गया. तब वहां से किसी तरह भागकर रजरप्पा मंदिर पहुंच गईं. वहां लड़कियों ने सारी बीत स्थानीय आजसू नेता को बतायी. नेता ने यह जानकारी तुरंत गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को दी. इसे भी पढ़ें-समलैंगिक">https://lagatar.in/pressure-created-to-make-prostitution-prostitution/1974/">समलैंगिक

बनाकर, वेश्यावृति कराने का बनाया दबाव

सांसद ने दिया कार्रवाई का निर्देश

जानकारी मिलने के बाद सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रजरप्पा थाना को फोन कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस हरकत में आई और दोनों लड़कियों को बरामद किया. पूछताछ में पता चला कि दोनों नाबालिग लड़की पटना की है. नौकरी के नाम पर दोनों को लालच देकर यहां लाया गया था. बाद में दोनों लड़कियो को थाना रामगढ़ के सहयोग से मेडिकल जांच कराया गया. इसे भी देखें- मामले की छानबीन के बाद सामने आया कि इसके नेटवर्क का तार दिल्ली और पटना समेत कोलकाता से जुड़ा है. इसमें कई गिरोह शामिल हैं. वे गरीब परिवार की लड़कियों को नौकरी का सपना दिखाकर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं. उसके बाद उसे इस धंधे में ढकेल देते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें-राज्यपाल">https://lagatar.in/raghuvar-das-meets-governor-demands-intervention-on-many-issues-including-crime-in-the-state/16653/">राज्यपाल

से मिले रघुवर दास, राज्य में अपराध समेत कई मुद्दों पर हस्तक्षेप की मांग  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp