रामगढ़ : 6 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर पतरातू से गिरफ्तार

ट्रेन से दिल्ली ले जाने की थी तैयारी Ramgarh : रामगढ़ एसपी अजय कुमार की सूचना पर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए करीब 6 लाख रुपए के गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में गांजा सप्लाई करने वाले बिहार के दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति रांची से गांजा लेकर पतरातु रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आ रहे हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने रास्ते में गैरवाटांड़ नदी पुल के पास चेकिंग शुरू कर दी. पुल के पास चेकिंग देख गांजा तस्कर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा. तलाशी लेने पर दोनों के बैग से पैकेट्स में काफी मात्रा में गांजा मिला. पकड़े गए दोनों युवकों एक शत्रुध्न कुमार बिहार के बाढ़ का रहनेवाला है, जबकि दूसरे का नाम लालू कुमार है.शत्रुध्न कुमार के पास से 11 पैकेट्स में में 11 किलो मिला. वहीं लालू कुमार के बैग से 14 पैकेट्स में 13 किलो गांजा यानी कुल 25 किलो बरामद किया गया. गांजा का अनुमानित मूल्य करीब छह लाख रुपए है. दोनों ने स्वीकार किया कि वे गांजा लेकर दिल्ली में सप्लाई करते हैं. वे भुवनेश्वर से गांजा लाकर दिल्ली में ऊंचे दाम पर बेचते हैं.छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा पतरातू के पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, दरोगा अजीत कुमार, विक्रम तिग्गा, शिवा कश्यप सहित अन्य जवान शामिल थे.
Leave a Comment