Search

रामगढ़ : अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, चालक भी गिरफ्तार

  • चालक, मालिक व बालू कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज
  • संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा : नितेश कुमार
Ramgarh :  रामगढ़ जिला खनन पदाधिकरी ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की है. बलसगरा रोड के पास गुरुवार अहले सुबह अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. वहीं दोनों चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों चालकों ने बताया कि हजारीबाग से अवैध खनन कर बालू मांडू ले जा रहे थे. इस मामले में खनन निरीक्षक ने दोनों जब्त ट्रैक्टरों के मालिक, चालक व अवैध बालू कारोबारी के खिलाफ मांडू थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों ट्रैक्टरों व जब्त बालू को भी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि अवैध बालू कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने संलिप्त व्यक्तियों को अविलंब चिहिंत कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/ranchi-family-members-of-the-prisoner-who-committed-suicide-by-slitting-his-throat-in-jail-blocked-kanke-chowk-with-the-dead-body/">रांची

: जेल में गला काट कर आत्महत्या करने वाले कैदी के परिजनों ने शव के साथ कांके चौक किया जाम)
[caption id="attachment_758378" align="alignnone" width="2560"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/14rc_m_48_14092023_1-scaled.jpg"

alt="" width="2560" height="1440" /> जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता[/caption]

हजारीबाग से मांडू लाया जा रहा था अवैध बालू

जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए खनन निरीक्षक राहुल कुमार एवं पुलिस बल के साथ गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे छापेमारी की. इस क्रम में बलसगरा रोड पर बालू लदे दो ट्रैक्टर (जेएच बीडी 2730 एवं एक बिना नंबर का) को पकड़ा. ट्रैक्टर चालक सैनाब महतो व उज्जवल कुमार ने पूछताछ में बताया कि बालू का उठाव गिद्दी से किया गया और मांडू निवासी राजू सिंह के पास ले जाया जा रहा. बालू उठाव एवं परिवहन से संबंधित कागजात मांगा गया, लेकिन चालक के पास कोई कागजात नहीं थे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-8-crore-20-lakh-blood-storage-units-will-be-established-in-64-community-health-centers/">झारखंड

:  64 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में  8 करोड़ 20 लाख से बनेगी ब्लड स्टोरेज यूनिट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp