टुडे कॉन्क्लेव में वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने, डिजिटल करेंसी, निवेश पर अपनी राय रखी
80 से 90 हजार का हुआ नुकसान
होटल पोटमदगा निवासी दसई प्रजापति का बताया जा रहा है .दसई प्रजापति इसी होटल के सहारे अपने और अपनी परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. दसई प्रजापति ने बताया कि बीती देर रात होटल को किसी ने आग लगा दिया. जिसमें लगभग 80 - 90 हजार का नुकसान हुआ है. होटल में रखा राशन , बर्तन , ठेला, तिरपाल और कुछ पैसा भी जल गया. इसे भी पढ़ें -साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-the-body-of-the-brother-of-the-cm-representative-missing-for-9-days-the-body-excavated-from-the-ground/37299/">साहिबगंज: 9 दिनों से लापता सीएम के प्रतिनिधि के भाई की हत्या, जमीन की खुदाई कर निकाला शव
1 वर्ष पूर्व भी होटल में लगायी गयी थी आग
असामाजिक तत्वों के द्वारा दूसरी बार दसई प्रजापति कि झोपड़ी नुमा होटल को जलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व भी असामाजिक तत्वों ने इसके होटल को जलाया था. जिससे दसई को हजारों का नुकसान भी हुआ था जिसके बाद दसई प्रजापति ने थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाया था. लेकिन अब तक जलाने वाले के बारे में पुलिस को कुछ भी पता नहीं चल सका. एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने उसके होटल को निशाना बनाया है. इसे भी पढ़ें -टूलकिट">https://lagatar.in/toolkit-case-climate-activist-disha-ravi-said-news-channels-seeking-trp-convicted-me/37295/">टूलकिटकेस : क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि ने कहा, टीआरपी चाहने वाले न्यूज चैनलों ने मुझे दोषी करार दिया
पुलिस को दी गई घटना की जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही दुलमी क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता सुधीर मंगलेश घटनास्थल पहुंचे और घटना की जायजा लेते हुवे रजरप्पा पुलिस को घटना की सूचना दी. वही अंचलाधिकारी से भुक्तभोगी को मुआवजा देने की मांग किया है . इसे भी पढ़ें -राजधानी">https://lagatar.in/youth-beaten-to-death-in-the-capital-on-charges-of-theft/37294/">राजधानीमें चोरी के आरोप में युवक की पीट- पीटकर हत्या
Leave a Comment