Search

रामगढ़ : झारखंड एकता मंच के केंद्रीय संयोजक आजाद सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे

Ramgarh : झारखंड एकता मंच के केंद्रीय संयोजक आजाद सिंह  पर बीती रात दो बाइकसवार अपराधियों ने गोली चलायी है. जिसे आजाद सिंह बाल-बाल बच गये है. बताया जा रहा है कि यह घटना बिजुलिया लेप्रोसी कॉलोनी के सामने हुई है. अपराधियों ने गोली चलाने के बाद वहां से फरार हो गये. आजाद सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - 19">https://lagatar.in/case-of-fake-encounter-during-the-tenure-of-mayawati-sc-imposed-a-fine-of-seven-lakhs-on-the-up-government/">19

साल पुराने मायावती के कार्यकाल में फर्जी मुठभेड़ का मामला, SC ने यूपी सरकार पर लगाया सात लाख का जुर्माना

घर लौटने के दौरान अपराधियों ने चलायी गोली 

बताया जा रहा है कि आजाद सिंह अपने भतीजे की स्विफ्ट कार  से सम्राट होटल से खाना खाकर गये हुए थे. खाना खाकर जब वो अपने घर लौट रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनकी गाड़ी में गोली चला दी. जानकारी के मुताबिक अपराधी पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे. आजाद सिंह ने बताया कि गोली कार के वाइपर के नीचे लगी है जिसके कारण वो बाल- बाल बच गये है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-outsourcing-personnel-of-sadar-hospital-demonstrated-at-the-main-gate-warned-to-go-on-strike/">बोकारो

: सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मुख्य गेट पर किया प्रदर्शन, हड़ताल में जाने की दी चेतावनी

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

आजाद सिंह ने पुलिस को इसकी जानकारी दी . जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. घटनास्थल पर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो, सदल बल के साथ पहुच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इसे भी पढ़ें -छोटानागरा">https://lagatar.in/truck-hits-hill-in-chhotanagara-driver-critical/">छोटानागरा

में अनियंत्रित होकर ट्रक पहाड़ी से टकराया, चालक गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp