Ramgarh : रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को विद्या विकास समिति की ओर से विद्या भारती प्रतिभा चयन व प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा में विद्यालय के कक्षा तीन से लेकर 10वीं तक विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई. प्राचार्य उमेश प्रसाद ने बतलाया कि विद्या भारती प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की खोज के लिए प्रत्येक वर्ष यह परीक्षा आयोजित करती है. इसकी प्रारंभिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर कक्षा तीन से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाती है.
परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राएं प्रतिभा खोज व प्रतिभा चयन की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000, द्वितीय को 4000, तृतीय को 3000 व प्रोत्साहन के रूप में 10 विद्यार्थियों को 1000 रुपये नगद राशि दी जाएगी. परीक्षा के संचालन में प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना, प्रतिभा चयन प्रमुख अमित झा, प्रतिभा खोज प्रमुख अनूप झा, शेखर कुमार, दुर्गा प्रसाद, नितेश कुमार सिन्हा, देव कुमार, चितरंजन लाल खन्ना, शशि कान्त, डॉ गायत्री कुमारी, ज्योति राजहंस, गायत्री कुमारी, शम्मी राज की प्रमुख भूमिका रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment