Ramgarh: रामगढ़ के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने महुआटोला स्थित वैंकटेश स्पंज आयरन फैक्ट्री पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि ग्रामीणों के मना करने के बाद भी रात में वैंकटेश फैक्ट्री के पास चौकियाटांड़ में आरयन चिप्स डंप किया जा रहा था. कई ग्रामीणों ने अपनी जमीन बताते हुए आयरन चिप्स गिराने का विरोध किया था. इसके बाद भी फैक्ट्री प्रबंधक जबरन रात के अंधेरे में डंपिंग कार्य करते रहे. ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन हमलोगों की जमीन पर जबरन स्टोन चिप्स गिरा रही है. यह सिलसिला 15 दिनों से चल रहा है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-prime-ministers-museum-said-poor-can-also-become-pm-this-is-a-great-tradition-of-indian-democracy/">पीएम
मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, कहा, देश में गरीब भी बन सकता है पीएम, यह भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा है ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत पतरातू सीओ, एसडीपीओ, बीडीओ और रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सहित डीसी से किया गया है. लेकिन अब तक अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय भू-माफिया और दलाल लोग फैक्ट्री प्रबंधन से मिलकर जमीन हड़पना चाह रहे हैं. किसी भी कीमत पर हमलोग अपनी जमीन पर आयरन चिप्स डंप नहीं होने देंगे. फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं और गर्द से महुवाटोला के ग्रामीण पहले ही काफी परेशान हैं. अब यह नयी समस्या है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. इसे भी पढ़ें- मोटरसाइकिल">https://lagatar.in/the-people-of-ranchi-were-thrilled-by-the-amazing-feat-of-the-bsf-jawans-riding-a-motorcycle/">मोटरसाइकिल
सवार बीएसएफ जवानों के हैरतअंगेज करतब से रोमांचित हुए रांचीवासी [wpse_comments_template]
रामगढ़: ग्रामीणों ने आयरन चिप्स गिराने का किया विरोध

Leave a Comment