क्या है डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001
डायन की पहचान यदि कोई भी व्यक्ति - जो किसी अन्य व्यक्ति को ``डायन`` के रूप में पहचान करता हो और उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करता हो तो इसके लिए उसे अधिकतम तीन महीने तक कारावास की सजा अथवा एक हजार रुपये जुर्माने की सजा अथवा दोनों से दंडित किया जायेगा. प्रताड़ित करने का हर्जाना-यदि कोई भी व्यक्ति जो किसी औरत को डायन के रूप में पहचान कर उसे शारीरिक या मानसिक यातना देता है, तो उसे छह महीने की सजा अथवा दो हजार रुपये तक जुर्माने अथवा दोनों सजा से दंडित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-the-crazed-policeman-who-injured-the-woman-after-killing-his-wife-is-out-of-custody/">बेरमो:पत्नी की हत्या के बाद महिला को घायल करने वाला सनकी पुलिस गिरफ्त से बाहर [wpse_comments_template]
Leave a Comment