Durvej Alam
Ramgarh: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी रहा. पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी की. वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि उनके उदासीनता के कारण नगर परिषद की जनता त्राहिमाम कर रही है. वार्ड पार्षदों ने बताया कि पूर्व में भी वार्ड पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट लगाने के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. इसके बावजूद उनके द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गई. जिसके कारण आज हम सभी वार्ड पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को विवश हैं.
देखें वीडियो-
उन्होंने कहा कि अगर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस पर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो निश्चित आंदोलन और भी आक्रमक हो जाएगी. वार्ड पार्षदों ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी हिटलर शाही रवैया अपनाते हैं. किसी भी वार्ड पार्षदों को पूछते तक नहीं है. अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में पार्षद गोपाल मुंडा, अनिल कुमार गुप्ता, अन्नू विश्वकर्मा, जयंती देवी, प्रिया देवी, सनियरो बरला, अमरीन मंजर, गीता देवी, सीता देवी, फात्मा खातून, विनोद तिवारी, चिंतामन महतो, अखिलेश कुमार, अर्जुन यादव, कुलदीप कुशवाहा, देवधारी महतो, इंद्रदेव राम, प्रदीप शर्मा, गणेश पासवान, रोशन कुमार, शीला देवी, कौशल्या देवी, रेणु कुमारी, भोलानंद महतो, प्रमोद विश्वकर्मा, नीरज सहित पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह और रमेश महतो मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- पंजाब के मुख्यमंत्री मान पीएम मोदी से मिले, एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा, कहा, पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज
[wpse_comments_template]