Ramgarh: जिला प्रशासन अवैध खनन पर लगाम लगाने में जुटा है. इसी क्रम में उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने पतरातू थाना क्षेत्र से स्टोन चिप्स लदे डंपर को बिना चालान के ढुलाई करते पकड़ा. इसके बाद वाहन को पतरातू थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया. इसे भी पढ़ें-रामगढ़ः">https://lagatar.in/ramgarh-liquor-was-being-sold-in-the-grocery-store-police-sent-the-youth-to-jail/">रामगढ़ः
किराना दुकान में बेच रहा था शराब, पुलिस ने युवक को भेजा जेल wpse_comments_template]
रामगढ़ः बिना चालान ढो रहा था स्टोन चिप्स, डंपर जब्त

Leave a Comment