Ramgarh: अरगड्डा इलाके में साल 1992 से चल रहा पानी साफ करने वाला प्लांट अब नए तरीके से फिर से शुरू हो गया है. इसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने नए मशीनों और तकनीक से सुधार कर चालू किया है. अब यह प्लांट हर दिन 1.0 मिलियन गैलन पानी साफ कर सकेगा. इस काम की देखरेख सीसीएल के बड़े अधिकारियों ने की और मेकॉन नाम की कंपनी ने पुराने पंप, फिल्टर और बाकी सिस्टम को ठीक किया. प्लांट चालू होने के मौके पर कई अधिकारी, कर्मचारी और इलाके के लोग मौजूद थे. सीसीएल के अधिकारी राजेश मोहन ने बताया कि कंपनी का मकसद है लोगों तक साफ और लगातार पानी पहुंचाना. पाइपलाइन जैसी चीजों को भी सुधारा जा रहा है. इसे भी पढ़ें- गोवा">https://lagatar.in/goa-stampede-in-shirgaon-lairai-jatra-6-dead-many-injured/">गोवा
: शिरगांव लैराई जात्रा में भगदड़, 6 की मौत, कई घायल
रामगढ़: अरगड्डा में फिर से शुरू हुआ पानी साफ करने वाला प्लांट

Leave a Comment