Search

रामगढ़ः ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत, पीएम को धन्यवाद- मनीष जायसवाल

Ramgarh : हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल बुधवार की सुबह रामगढ़ पहुंचे. स्थानीय होटल परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सेना के ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हुए उन्होंने इस साहसिक कदम के लिए पीएम नरेंद्र को धन्यवाद दिया. कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है. इससे आम लोगों में खुशी है. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम किया. मीडिया से बात करते हुए सांसद ने कहा कि सेना ने उन महिलाओं का बदला चुकाया जिनका सिंदूर आतंकवादियों ने मिटा दिया था. यह ऑपरेशन किसी देश या सेना के खिलाफ नहीं. बल्कि आतंकवाद के खिलाफ था. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, हजारीबाग भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पांडेय, रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, रंजन चौधरी, धनंजय कुमार पुटूस, मनोज गिरी, प्रीतम झा, मंशु बेदिया, विक्की कुमार महतो, अर्जुन वर्मा, नूतन कुमार, सूरज कुमार, राहुल पासवान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-railway-division-many-trains-canceled-know-which-trains-will-be-affected/">रांची

रेल मंडल : कई ट्रेनें रद्द, जानिए कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp