Ramgarh : रामगढ़ जिले के चूट्टूपालू जंगल से निकाला 10-12 जंगली हाथियों का झुंड कच्चूदाग व पूरनाडीह पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने खेतों में लगी आलू की फसल रौंद दी. वहीं, कई घरों के दरवाजे तोड़ कर अनाज चट कर गये. यह घटना मंगलवार देर रात करीब दो बजे की बतायी जा रही है. हाथियों ने लगभग तीन घंटे तक दोनों गांवों में उत्पात मचाया.
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड रात लगभग दो बजे कच्चूदाग व पुरनाडीह पहुंचा. हाथियों के पहुंचने की आहट से ग्रामीण सतर्क हो गये और एक-दूसरे को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग को भी सूचना दी गयी.सूचना मिलते ही हाथी भगाने वाला दल गांव पहुंचा. इसके बाद मशाल जला कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया. ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड अभी भी गांव के पास मिर्चाकोचा पहाड़ व जंगल में डेरा डाले हुये है.
इस मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीणों व वन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में वन रक्षी आशा कुमारी, रंजीत कुमार, यशंवत कुमार, मुखिया अविंद्र करमाली ने लोगों को हाथियोंसे बचने व सतर्क रहने की सलाह दी.वन विभाग के कर्मियों ने लोगों से हाथियों के जनदीक नहीं जाने, फोटो व सेल्फी नहीं लेने, बेवजह हाथियों को तंग नहीं करने की अपील की है. मौके पर कारीनाथ बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, बलदेव रजवार, महेश्वर बेदिया, सुनील गंझु समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
इन किसानों की फसल हुई बर्बाद
हाथियों के झुंड ने कजरू बेदिया, संतोष बेदिया, उमेश महतो, भीम महतो, जगेश्वर महतो, तिवारी बेदिया, कामेश्वर बेदिया, जतरू बेदिया, ललिता देवी, आनंद बेदिया, लालू बेदिया सहित अन्य किसानों के खेत में लगी आलू की फसल को बर्बाद कर दिया. वहीं, संतोष बेदिया व रीतलाल बेदिया के घर के दरवाजे तोड़ दिये. रीतलाल बेदिया के घर में घुसकर अंदर रखे अनाज को हाथी खा गए. ग्रामीणों ने वन विभाग व जिल प्रशासन से फसल व घर को हुएस नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment