Search

रामगढ़: पारिवारिक तनाव के कारण बरकाकाना में महिला ने की आत्महत्या

Ramgarh: पारिवारिक तनाव लोगों की मौत का कारण बनता जा रहा है. एक घटना जिले के बरकाकाना सीआईसी बस्ती की है. बस्ती की बाईस वर्षीय गजाला परवीन ने अपने घर में लोहे की एंगल में मफलर के फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि गजाला प्रवीण पिछले दो महीने से अपने मायके में रह रही थी. गजाला का निकाह इंद्रा जरबा में हुई था. कहा जाता है कि अपनी सास के साथ नही बनने के कारण गजाला पिछले कई दिनों से मायके में रह रही थी. इस तनाव को वह झेल नहीं सकी और जान दे दी. इसे भी पढ़ें-ओरियंट">https://lagatar.in/orient-craft-company-has-been-accused-by-the-contractors-of-owing-money-pleading-with-the-government/13304/">ओरियंट

क्राफ्ट कंपनी पर ठेकेदारों ने पैसा बकाया रखने का लगाया नया आरोप, सरकार से लगाई गुहार

ढ़ाई साल पहले हुआ था निकाह

गजाला प्रवीण दो साल की मासूम बच्ची को छोड़ दुनिया से अलविदा कह दिया. गजाला के पिता करीम अंसारी ड्राइवर हैं. ढाई साल पहले बहुत धूम-धाम से उन्होंने अपनी बेटी गजाला का निकाह इंद्राजरबा के हरहद गांव के इनामुल अंसारी से किया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों से मनमुटाव शुरू हो गया था. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया गया. पुलिस परिवार वालो से पूछ ताछ कर जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-four-cybercrime-criminals-arrested-absconding-on-one-occasion/14322/">जामताड़ा

: साइबर क्राइम के चार अपराधी गिरफ्तार, एक मौके से हुआ फरार      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp