Ramgarh : जेएसएलपीएस ने नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जेंडर अभियान के तहत मांडू प्रखंड के मंझला चुम्बा में महिलाओं के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. कबड्डी, रंगोली, सांप-सीढ़ी खेल व रैली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यकम का उद्घाटन मांडू बीडीओ, मंझला चुम्बा के मुखिया, बीपीएम जेएसएलपीएस व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. खेल के माध्यम से लैंगिक भेदभाव के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया. महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा रोकने के उपाय भी बताए गए.
यह भी पढ़ें : सरयू राय की याचिका पर JPCB व पूर्वी सिंहभूम के डीसी को NGT एनजीटी का निर्देश
Leave a Reply