Ramgarh/Hazaribagh : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गुरुवार को हजारीबाग एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ महिला थाना प्रभारी को 10 हजार रूपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे एसीबी हजारीबाग की टीम रामगढ़ महिला थाना पहुंची. यहां महिला थाना में एसीबी हजारीबाग के डीएसपी और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. महिला थाना प्रभारी मेंजारी बिरवा एक केस में आरोपी से 10 हजार रुपया घूस ले रही थी. इसी क्रम में एसीबी की टीम ने छापेमारी कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. एसीबी की टीम महिला थाना प्रभारी को तुरंत गिरफ्तार कर अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठा कर हजारीबाग लेकर चली गई.
केस मैनेज करने के नाम पर मांगा था 10 हजार
दरअसल हजारीबाग के मांडू थाना निवासी तपन गिरी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग को आवेदन दिया था. कहा था कि केस मैनेज करने के नाम पर महिला थाना प्रभारी 10 हजार रुपए घूस की मांग रही हैं. घूस नहीं देने पर जेल भेजने तक की बात उन्होंने कही है. ऐसे में एसीबी की टीम ने शिकायत की जांच करते हुए मामले को सही पाया और महिला थाना प्रभारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
आवेदक तपन गिरी ने जानकारी दी कि उसके भाई तरुण गिरी के विरुद्ध धारा 376 और 506 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज है. इस संबंध में उसके घर में इश्तेहार चिपकाने के लिए थाना आयी थी. इसी दौरान आरोपी महिला थाना प्रभारी ने 10 हजार रुपए की मांग की थी. गिरफ्तारी के बाद महिला थाना प्रभारी मेंजारी बिरुआ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे, हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर बसे 4,365 परिवारों पर फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा
[wpse_comments_template]