Ramgarh : सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी मां कामाख्या के मजदूरों को पिछले 3 महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. बार-बार की मांग के बावजूद वेतन नहीं मिला, तो सोमवार को सभी मजदूर जीएम कार्यालय पहुंचे कार्यालय का घेराव किया. मजदूरों का कहना था कि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. दुकानदार राशन देना बंद कर दिया है. बच्चों की फीस भी नहीं जमा कर पा रहे हैं. इलाज में भी दिक्कतें आ रही हैं.
मजदूरों ने जीएम के कहा कि या तो हमें वेतन दें, या फिर जहर दे दें. इस पर जीएम कल्याण जी प्रसाद ने मजदूरों के कहा कि इस मसले को लेकर प्रबंधन पूरी तरह गंभीर है. उनकी समस्या के समाधान के लिए प्रबंधन रांची मुख्यालय तक प्रयास कर रहा है. जल्द ही बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. मौके पर अजय बंगाली, धर्मवीर कुमार, विक्रम महतो, सुनील कुमार, मनीष कुमार, रवि ओहदार, दिलीप महतो, सरोधर किस्कू, विनय महतो, दिवाकर चौधरी, लक्ष्मण महतो, रेशम लाल सहित कई मजदूर मौजूद थे.