Search

रामगढ़: AIRF की वर्किंग कमेटी की बैठक संपन्न

Ramgarh: ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन (AIRF) की वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को चेन्नई में शुरू हुई. जिसमें ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल भी शामिल हुए. बरकाकाना से ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री एवं एआईआरएफ के वर्किंग कमेटी सदस्य मो ज़्याऊद्दीन तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा उपस्थित हुए. इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भारतीय रेलवे के सभी जोन्स एवं मेट्रो रेलवे के प्रतिनिधिमण्डल शामिल हुए तथा दिसम्बर 2024 में मान्यता प्राप्त करने के लिए हुए गुप्त मतदान के परिणामों की समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एन कन्हैया ने तथा संचालन महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने किया. बैठक में सभी जोन्स से आए प्रतिनिधियों ने बीते गुप्त मतदान की प्रक्रिया सहित रेलकर्मियों के विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार रखे और समाधान पर चर्चा की. मिश्रा ने कहा कि इस बार के मतदान में रेलकर्मियों की एकता को तोड़ने के काफी कुचक्र रचे गए. कई मुद्दों पर रेलकर्मियों को झूठे सपने दिखाए गए. मिश्रा ने कहा कि हकीकत को हेरफेर कर एआईआरएफ के जोनल यूनियनों को बदनाम कर मतों का विभाजन करवाया गया. जिस कारण ईसीआरकेयू को आवश्यक मत प्रतिशत प्राप्त नहीं हुए. रेलकर्मियों के जरूरी कामों के लिए दिन रात तैयार रहने वाले, प्रशासन के समक्ष गंभीर समस्याओं को उठाने वाले और सहयोगी कैडर द्वारा किए गए मानवीय व्यवहार को भुलाकर उन्हें दरकिनार कर नेतृत्व से अनुभवहीन यूनियनों को रेलकर्मियों ने प्राथमिकता दी. इससे आने वाले दिनों में रेलकर्मियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. मिश्रा ने ईसीआरकेयू के हर कैडर को संदेश दिया कि आप पहले से भी दुगने उत्साह के साथ रेलकर्मियों के समस्याओं को उठाने काम करें. एआईआरएफ हर पल हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा. इस बैठक में वर्किंग कमिटी सदस्यों के रूप में ईसीआरकेयू की ओर से मो ज़्याऊद्दीन (धनबाद मंडल), मिथिलेश कुमार ( डीडीयू मंडल), मनीष कुमार ( मुख्यालय हाजीपुर) तथा मृदुला कुमारी (महिला शाखा, पटना) तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-entered-the-electoral-fray-in-delhi-offered-prayers-at-valmiki-temple-visited-dalit-colony/">

 राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे, वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, दलित बस्ती गये
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp