Ramgarh: मिलिट्री हॉस्पिटल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में बच्चों में मनोवैज्ञानिक समस्याएं और उपचार पर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला की शुरुआत लेफ्टिनेंट कर्नल दिव्य साहब ने स्वागत भाषण से किया. मिलिट्री हॉस्पिटल की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रेनू गहलोत रॉय ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अति आवश्यक है. कहा कि आपके बच्चे आपके लिए बहुत अनमोल हैं. इन्हें स्वीकार करना सीखें और उन्हें हर स्थिति में आप निर्भर बनाने की कोशिश करें. अचानक से आए उनके व्यापार में परिवर्तन को नोटिस करें और जरूरत पड़ने पर सलाह लेने से पीछे ना हटे. राय ने पढ़ाई में ध्यान नहीं देना मन एकाग्र नहीं कर पाना, गुस्सा करना, बात नहीं मानना आत्मविश्वास की कमी, बच्चों के 5 वर्ष के बाद भी बिस्तर गिला करना, सीखने में कठिनाई बोलने में कठिनाई, लिखने में कठिनाई, चिंता अवसाद, ऑटिज्म, डिप्रेशन, अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर इत्यादि कई मनोवैज्ञानिक समस्याओं के बारे में बताया और उनका उपचार भी बताया. कार्यशाला में आए आए लोगों ने अपनी समस्या को डॉ रेनू के साथ साझा किया किया और उसका निदान भी पाया. पूजा कुमारी ने परिवार नियोजन के बारे में भी बताया सभी ने कार्यशाला की अत्यधिक प्रशंसा की. कहा कि ऐसी कार्यशाला बार-बार ऑर्गेनाइज होने चाहिए. अंत में कमान अधिकारी कर्नल विवेक उपाध्याय ने कार्यशाला की प्रशंसा की और सभी का धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें – ममता">https://lagatar.in/mamata-said-waqf-bill-is-responsible-for-murshidabad-violence-we-will-not-allow-divide-and-rule-policy-in-bengal/">ममता
ने कहा, मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ विधेयक जिम्मेदार, बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे
रामगढ़: बच्चों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर कार्यशाला

Leave a Comment