Search

रामगढ़ : विश्व जल दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, जल संरक्षण की दी गयी जानकारी

Ramgarh : विश्व जल दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को  उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ द्वारा प्रखंड कार्यालय रामगढ़ के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल सहियाओं एवं दो पंचायतों के मुखियाओं को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त ने जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण के तरीकों के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी एवं सभी उपस्थित लोगों को जल शपथ दिलायी. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamus-infamous-w-singhs-younger-brother-arrested/">पलामू

का कुख्यात डब्ल्यू सिंह का छोटा भाई गिरफ्तार इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष  ब्रह्मदेव महतो ने जल संरक्षण के फायदे के बारे में सभी को अवगत कराया. वहीं सिविल सर्जन रामगढ़ ने जल जनित बीमारी एवं उसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया एवं लोगों को जल संरक्षण एवं एफटीके से जल जांच के महत्व को भी बताया.कार्यशाला में उपस्थित मुखिया शैलेश चौधरी, उसरा पंचायत,प्रखंड दुलमी लव कुमार ने जल संरक्षण में अपने गांव में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से सभी को बताया एवं लोगों को जल संरक्षण को अपनाने पर जोर दिया.कार्यपालक अभियंता राजेश रंजन ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं 2024 तक कार्यरत घरेलू नल कनेक्शन पहुंचाने की  रूपरेखा के बारे में बताया तथा यूनिसेफ के घनश्याम ने विश्व जल दिवस के इतिहास एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp