Ramgarh: चितरपुर प्रखंड के छोटकीपोना में शुक्रवार को वासंतिक नवरात्र के सप्तमी तिथि को नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां दुर्गा की विधिवत आराधना शुरू हो गई. सुबह गाजे-बाजे के साथ गांव की सैकड़ों महिलाएं एंव बच्चियों ने माथे पर कलश उठाकर स्थानीय तालाब गोसाईं बांध में गए, जहां आचार्य विजय पंडित द्वारा पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाया. साथ ही माता स्वरूप केले के पौधे का विधि-विधान से पूजन किया गया. इसके बाद सभी कलश धारी महिलाओं ने तालाब से जल लेकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पूजा मंडप में प्रवेश किया.
इस दौरान गांव के ग्राम विकास कमिटी के संयोजक युगेश महतो मुख्य रूप से शामिल थे. मंदिर और पूजा पंडाल पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने शंख बजाकर और ढाक व घंटे की मंगलध्वनि के साथ मां का स्वागत किया. यहां माता की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा और आराधना की गई. मौके पर कमिटी के संयोजक युगेश महतो ने बताया कि चैती दुर्गा पूजा को धूमधाम से संपन्न करने के लिए सप्तमी, अष्टमी और नवमी को रात्रि में जागरण हेतु गांव के स्थानीय कलाकारों के द्वारा नाट्य मंचन किया जाएगा. जो आज के युग में यह नाट्य मंचन अपने आप में अनूठा है.
यह चैती दुर्गा पुजा पिछले छः दशकों से होते आ रहा है. आगे कहा कि यहां महानवमी के दिन लाठी खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है. जहां आसपास गांव के लोग भाईचारे के साथ इकट्ठा होकर लाठी खेल व मेले का आनंद उठाते हैं. मौके पर मिथलेश कुमार, अशोक राम बेदिया, बढ़न राम दांगी, प्रेम महतो, अशोक कुमार, मोतीलाल राम, संजय नायक, महानंद महतो, पिंटू कुमार, ओमप्रकाश कुमार, बासुदेव महतो, कोलेश्वर महतो, अरुण नायक, देवकी महतो, सुरेंद्र कुमार, मनोहर दांगी, महेश प्रसाद, चुन्नूलाल नायक, देवप्रकाश महतो, बालेश्वर महतो सहित महिला पुरुष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, ऐसा कानून बने, जो दलितों-आदिवासियों की आवश्यकताओं पर लक्षित हो