रामगढ़ : चितरपुर में वुशू प्रतियोगिता का आयोजन, रजरप्पा वुशू एकेडमी बनी ओवरऑल चैंपियन

Ramgarh : चितरपुर महाविद्यालय परिसर में झारखंड राज्य वुशू एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले भर से 100 से अधिक वुशू खिलाड़ियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी साहिल अनवर उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होता है. ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागती है. उन्होंने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. विशिष्ट अतिथियों में चितरपुर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संज्ञा, एपेक्स स्कूल के निदेशक भागीरथ महतो और श्रीराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कुमार महतो शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो. निरंजन महतो ने किया. प्रतियोगिता में रजरप्पा वुशू एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन किया और 55 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता. श्रीराम पब्लिक स्कूल रजरप्पा मोड़ 39 अंकों के साथ दूसरे और एसएस डीएवी स्कूल लारी 30 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. बालक व बालिका वर्ग के विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल दिये गये. सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सम्मानित किया. निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय जज व जिला सचिव गौरीशंकर महतो, राष्ट्रीय जज चंद्रशेखर राम करमाली, शैलेंद्र करमाली, खुशी कुमारी, परी कुमारी और राधिका कुमारी शामिल थे. कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
Leave a Comment