Search

रामगढ़ : योग प्रतियोगिता का आयोजन, 160 बच्चों ने भाग लिया

Ramgarh : डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को भव्य योग प्रतियोगिता का आयोजन श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मौजूद रहे. इनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीएवी बरकाकाना की प्राचार्य उर्मिला सिंह, रांची से योगा बियोंड रिलिजन की संस्थापक राफिया नाज, रामगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी विजय मेवाड़, झारखंड राज्य एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह, जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो मुखिया किशुन राम मुंडा उपस्थित रहे. सभी अतिथियों और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई. इस योग प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 16 स्कूलों से 160 बच्चों ने भाग लिया. सभी बच्चों ने अलग-अलग समूह में योग किया. इसे भी पढ़ें–स्क्रैप">https://lagatar.in/betu-singh-famous-in-the-case-of-goonda-tax-collection-in-scrap-arrested-from-jamshedpur/">स्क्रैप

में गुंडा टैक्‍स वसूली मामले में चर्चित बीटू सिंह जमशेदपुर से गिरफ्तार

विश्व ने योग को अपनाया- सांसद

इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि योग सिर्फ शारीरिक मजबूती ही नहीं प्रदान करता बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों को प्रशिक्षित करने का काम करता है. यह पद्धति इसी भारत की थी जो पूरा विश्व अपनाने लगा है और आने वाले समय में कई बच्चे इसमें अपना भविष्य संवार सकेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बच्चों ने आर्टिस्टिक योगा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें बच्चों ने धार्मिक गीत में योग करते हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह, संचालन शैलेंद्र कुमार और प्रकाश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने किया. इसे भी पढ़ें–रांची:">https://lagatar.in/ranchi-elderly-gets-new-life-in-curesta-hospital-life-saved-by-pacemaker/">रांची:

Curesta Hospital में बुजुर्ग को मिली नई जिंदगी, पेसमेकर से बची जान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp