Search

रामगढ़ : डीएवी बरकाकाना में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया योग

Ramgarh : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डीएवी बरकाकाना में योग दिवस का आयोजन किया गया. स्कूल परिसर में स्कूल के 1600 बच्चे और 80 कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. सभी ने अहले सुबह योग टीचर के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ योग किया. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. इस बार योग दिवस की थीम योगा फॉर ह्यूमैनिटी है. (पढ़े, यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinha-resigns-from-tmc-may-be-the-presidential-candidate-from-the-opposition-tweeted-hints/">यशवंत

सिन्हा का TMC से इस्तीफा, विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं,  ट्वीट कर दिये संकेत)

 प्रिंसिपल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-9-copy-1024x480.jpg"

alt="" width="1024" height="480" /> स्कूल की प्रिंसिपल सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर योग दिवस का शुभारंभ किया. उर्मिला सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि हमें हमेशा शांत रहने का प्रयास करना चाहिए. यदि हम ऐसा करते हैं तो हम पायेंगे कि हमारा जीवन सहजता और सरलता के साथ चलेगा. हमें स्वयं को पहचानने का प्रयास करना चाहिए और सबसे अधिक स्वयं से प्रेम करना चाहिए. यदि हम इसे अपने जीवन का मूल मंत्र बना ले तो सफलता कदम चूमेगी. इसे भी पढ़े : चीरूडीह">https://lagatar.in/chirudih-shootout-hc-seeks-lower-courts-report-on-yogendra-saws-plea/">चीरूडीह

गोलीकांड: योगेंद्र साव की याचिका पर HC ने मांगी लोअर कोर्ट की रिपोर्ट

योग टीचर ने सभी को योग के महत्व से कराया अवगत

इसके बाद स्कूल के खेल टीचर संतोष कुमार गुप्ता ने सभी को योग के महत्व से अवगत करवाया. साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वेद से संबधित विभिन्न राज्यों के नृत्य को मिलाकर एक सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया.  मालूम हो कि डीएवी बरकाकाना एक ओर आधुनिक शिक्षण प्रणाली का प्रयोग करता है. वहीं दूसरी ओर प्राचीन धरोहर को पल्लवित और पुष्पित करने का काम भी करता है. इसे भी पढ़े : ASP">https://lagatar.in/asp-brijendra-kumar-disbanded-kamlesh-kumar-gets-extension-of-service-for-four-years/">ASP

बृजेंद्र कुमार हुए विरमित, कमलेश कुमार को मिला चार साल का सेवा विस्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp