Ramgarh: मुस्कुराहटें संस्था अपने "करें रक्तदान, दें जीवनदान" अभियान के तहत क्षेत्र के लोगों को रक्तदान के प्रति निरंतर जागरूक कर रही है. रक्तदान के क्षेत्र में मुस्कुराहटें संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है. क्षेत्र की एक महिला, जो सदर अस्पताल रामगढ़ में एडमिट है, का हीमोग्लोबिन कम हो जाने के कारण उनको रक्त की जरुरत थी. लेकन सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में बी पॉजिविट रक्त समूह का रक्त नहीं रहने के कारण उसी रक्त समूह के रक्तदाता की आवश्यकता थी. इसके लिए उनके परिजन ने मुस्कुराहटें संस्था के प्रतिनिधि से संपर्क किया. इसके लिए संस्था की ओर से बिनय कुमार वर्मा ने रामगढ़ सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया. 31 वर्षीय बिनय का रक्त समूह बी पॉजिटिव है. बिनय ने कहा कि जरूरतमंद के लिए रक्तदान कर अत्यन्त ख़ुशी महसूस हो रही है. हम सभी युवाओं को निरंतर स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए, ताकि समय पर जरूरतमंद को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके, परिजन ने मुस्कुराहटें संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया, इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/bjp-alleges-that-communal-violence-in-bengal-is-state-sponsored-mamata-has-turned-many-parts-into-bangladesh/">भाजपा
का आरोप, बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा राज्य प्रायोजित, ममता ने कई हिस्सों को बांग्लादेश में बदल दिया…
रामगढ़: महिला मरीज के लिए युवक ने किया रक्तदान

Leave a Comment