Ramgarh : रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के केलुवापतरा गांव के समीप बरकाकाना-पतरातू रेलवे ट्रैक पर बुधवार की रात एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. शव का धड़ ट्रैक के बाहर और कटा हुआ सिर ट्रैक के बीच में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बारककाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है. उसने हल्के गुलाबी रंग की शर्ट, काले रंग की जिंस पैंट और काले रंग का जूता पहना हुआ था. युवक के सिर पर उपरी भाग में बाल नहीं है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-elderly-man-dies-in-land-dispute-in-budhmu-road-blocked-in-protest/">रांची
: बुढ़मू में जमीन विवाद में बुजुर्ग की मौत, विरोध में सड़क जाम

रामगढ़ : बरकाकाना में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
