Search

रामगढ़ :  नहाने के दौरान नलकारी नदी में डूबकर युवक की मौत

Ramgarh : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के नलकारी नदी में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पतरातू डीजल कॉलोनी निवासी साहिल अंसारी (18 ) वर्ष पिता रशीद अंसारी अपने दो भाई शहजाद और मिस्टू सहित दो अन्य दोस्तों के साथ बोलेरो धोने नलकारी नदी पहुंचा था. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-press-club-meeting-concluded/">कोडरमा:

प्रेस क्लब की बैठक संपन्न नलकारी नदी के समीप एक साथी पुल के समीप बोलेरो गाड़ी धो रहा था इतने में एक अन्य युवक साहिल अपने दो दोस्तों के साथ नदी में झरने के पास नहाने चला गया. जहां पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया. आननफानन में उसके दोस्तों और आसपास के लोगों ने उसे नदी से निकाला और भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले गये. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पाकर पहुंची भुरकुंडा पुलिस अग्रेतर कार्रवाई  में जुटी है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp