रामगढ़ : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की
Ramgarh : रामगढ़ थाना क्षेत्र के जिला समाहरणालय के समीप शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान रामगढ़ क्षेत्र निवासी धीरज तिवारी (30) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार युवक अपनी मोटरसाइकिल से रामगढ़ से छत्तर की ओर जा रहा थे.जहां रामगढ़ समाहरणालय के समीप रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग (एनएच 23) पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर NH 23 को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जाम हटाने में लगे हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment