Search

रामगढ़: सड़क दुर्घटना में युवक घायल, लोगों ने किया सड़क जाम

Ramgarh: भदानी नगर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ भुरकुंडा फोर लेन सड़क पर बाइक और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान लपंगा के फहीम अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार फहीम अंसारी बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी बीच भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से निकलते ही ट्रक की तेज रोशनी से चकमा खा कर एक पिकअप वैन से टकरा गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसे भी पढ़ें- संसदीय">https://lagatar.in/atal-bihari-was-a-symbol-of-parliamentary-decorum-anil-modi/">संसदीय

मर्यादाओं के प्रतीक थे अटल बिहारी: अनिल मोदी          

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से इलाज के लिए रामगढ़ भेजा गया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये.  साइडिंग के रास्ते को बंद करने की मांग को लेकर लोगों ने पतरातु-रामगढ़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने साइडिंग से निकलने वाले ट्रकों को भी रोक दिया और साइडिंग के रास्ते को बंद करने को लेकर नारेबाजी करने लगे. सूचना पाकर भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पतरातु थाना प्रभारी शशि प्रकाश, बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी और भुरकुंडा थाना प्रभारी अक्षय कुमार पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे. इसे भी पढ़ें-  15-18">https://lagatar.in/children-of-15-18-years-will-get-corona-vaccine-from-january-3-pm-modi-announced/">15-18

साल के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, पीएम मोदी का ऐलान         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp