Search

रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के चेयरमैन रामकृपाल सिंह का निधन

Ranchi : झारखंड-बिहार की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के चेयरमैन रामकृपाल सिंह का आज (28 दिसंबर) की सुबह निधन हो गया. वह पिछले 15 दिनों से बीमार थे और पटना के पारस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनकी उम्र 87 साल थी. वह बेगुसराय के रामदिरी गांव के रहने वाले थे. रांची चेशायर होम रोड में भी उनका आवास है. 

 

रामकृपाल सिंह अपने पीछे दो बेटे सुधीर कुमार, रंजन कुमार, एक बेटी, दो पोता और दो पोती का भरा-पुरा परिवार छोड़ गए हैं. रामकृपाल सिंह का अंतिम संस्कार बेगुसराय के उनके पैतृक गांव में दिन के दो बजे किये जाने की सूचना है. उनके निधन की खबर से झारखंड-बिहार में शोक की लहर है. 

 

रामगकृपाल सिंह ने वर्ष 1973 में प्रोप्राइटरशिप के रूप में कंस्ट्रक्शन कारोबार में कदम रखा था. वर्ष 2003 में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनायी. कंपनी इपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्टर, जिसमें सड़क, रेलवे, खनन, भवन निर्माण का काम करती है.

 

रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन ने ही रांची में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, समाहरणालय भवन, हाई कोर्ट, विधानसभा और कई प्रमुख सड़कें बनायी है. कुछ दिन पहले SBI देश की शीर्ष 10 कंस्ट्रक्शन कंपनियों की सूची जारी की थी, जिसमें झारखंड बिल्डर्स एसोसिएशन से 'कांट्रैक्टर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार रामकृपाल कंस्ट्रक्शन को दिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp