Ranchi: भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में खेरवार भोक्ता समाज के नेता रामनाथ गंझू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि रामनाथ गंझू के सामाजिक सक्रियता का सम्मान करता हूं. भोक्ता को आदिवासी की दर्जा का मांग वर्षों से चली आ रही थी जिसे मोदी सरकार ने आदिवासी का दर्जा देने का काम किया है. संवैधानिक अधिकार आदिवासी का दर्जा देकर भोक्ता, खेरवार, गंझू के भावना को सम्मान देने का काम किया है.
कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलने वाली सरकार में झारखंड का चिरहरण हो रहा है. उसके बचाव के लिए खेरवार भोक्ता समाज को आगे आकर इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने में भाजपा का साथ दें. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झामुमो कांग्रेस सरकार ने कभी इनकी भावनाओं को पूरा नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति, समाज की कदर करती हैं. मोदी सरकार ने आदिवासियों के लिए कई ऐसी ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं. खेरवार भोक्ता संघ के वरिष्ठ नेता रामनाथ ने कहा कि खेरवार भोक्ता सामाज को कांग्रेस ने गड्ढे में डाला, मोदी जी ने निकाला.
इन्होंने ली भाजपा की सदस्यता
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले में पूर्व जेवीएम केंद्रीय कार्य समिति सह खेरवार भोक्ता समाज विकाश संघ केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर गंझू , खेरवार भोक्ता समाज विकाश संघ बरियातू प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर साव, प्रयाग भोक्ता, बालदेव राणा, महादेव राणा, आदित्य साव, प्रकाश सिंह, जीतन गंझू, राजेश मिस्त्री, विनोद साव, आनन्द प्रजापति, बबलू केशरी, तेतर गंझू, तुलसी गंझू, लालधारी गंझू, शंकर ठाकुर, अध्यक्ष लातेहर प्रकाश गंझू, माणिकचंद गंझू, भोला गंझू, चंद्रिका गंझू, विनोद गंझू, पोखन साव शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, भव्य स्वागत, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये, तेलंगाना रवाना होंगे
Leave a Reply