रामनवमी में झांकियां और जुलूस देखने के लिए 50 हजार लोगों के जुटने के आसार
5000 फोर्स तैनात कर प्रशासन कह रहा- हम पूरी तरह तैयार
Hazaribagh : हजारीबाग जिले में कहीं जर्जर बिजली के तार लटक रहे हैं, तो कहीं सड़कें दयनीय हालत में हैं. रामनवमी की गूंज ग्रामीण इलाकों में गूंजने लगी है. इसमें लगभग 50 हजार लोग दशमी की रात झांकियों और जुलूस के दर्शन को पहुंचने के आसार बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष कोविड की वजह से रामनवमी का जुलूस देखने नहीं पहुंचे. लेकिन इस बार भयमुक्त होकर लोग ग्रामीण इलाकों के अलावा रामगढ़, चतरा, गिरिडीह, जमशेदपुर, रांची सहित कई शहरों से लोगों की आने की तैयारी चल रही है. इधर जिला प्रशासन भी अपनी ओर से पूरी तैयारी की बात कह रहा है. इस रामनवमी में 5000 फोर्स तैनात किए जा रहे हैं. इसमें रैफ, सीआरपीएफ, कोबरा के अलावा होमगार्ड के जवान भी शामिल रहेंगे. जगह-जगह चौक-चौराहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : गुड़बांदा : कुड़मी महा जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना हुए जमशेदपुर
सड़कों की स्थिति खराब
इधर ग्रामीण इलाके के पबरा-खुटरा की सड़क की स्थिति बहुत ही खराब देखी जा रही है. ऐसे में झांकी लेकर शहर आना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर बताया जा रहा है. इस संबंध में पबरा रामनवमी समिति के अध्यक्ष शिव शंकर उर्फ शिबू ने बताया कि रोड की स्थिति खराब है. इसके लिए उपायुक्त को आवेदन देकर जल्द सड़क मरम्मत की गुहार लगाई गई है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से रोड खराब है और झांकी लेकर आना बहुत मुश्किल दिख रहा है. वहीं ईश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि शहर के कई जगहों पर बिजली के तार भी लटक रहे हैं. ऐसे में कोई हादसा न हो, इसके लिए भी जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया गया है. में शहर में लगभग 100 टैंकर पानी की आवश्यकता पड़ेगी एवं जगह-जगह पर शौचालय की भी आवश्यकता है.
प्रशासन ने तेज की तैयारी
इधर जिला प्रशासन मेडिकल किट, पोषाहार, चना, बूट, पानी एवं जगह-जगह पानी के टैंकर, बिजली और खराब सड़कों को दुरुस्त करने की तैयारी में जुटा है. अस्थायी शौचालय बनाने की भी बात कही है.
इसे भी पढ़ें :गढ़वा: बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल को किया बर्बाद, किसान परेशान
[wpse_comments_template]