Search

हजारीबाग: पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी संरक्षण समिति को किया सम्मानित

Hazaribagh: राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हजारीबाग की श्री श्री चैत्र रामनवमी के सफल समापन में महती भूमिका निभाने को लेकर रामनवमी संरक्षण समिति को हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया. इस दौरान सिंह ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी के सफल आयोजन में रामनवमी संरक्षण समिति, रामनवमी महासमिति, सद्भावना विकास मंच सहित अन्य संगठनों का अतुलनीय योगदान रहा, जिसके फलस्वरूप हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी को शांतिपूर्ण व नशामुक्त मनाया गया. कहा कि रामनवमी संरक्षण समिति जुलूस के दौरान सक्रिय रहा, जिसके कारण रामनवमी जुलूस पारंपरिक जुलूस मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचा. समारोह के दौरान रामनवमी संरक्षण समिति अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि रामनवमी के शांतिपूर्ण समापन में उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी का अहम योगदान रहा और इन सब के साथ साथ हजारीबाग के लाखों रामभक्त व श्रद्धालुओं ने भी धार्मिक आस्था से सराबोर अपने सामाजिक कर्तव्यनिष्ठा का पालन किया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान, परमेश्वर प्रसाद मेहता, राजकुमार यादव, राजेश गोप, अजय साव, ओमप्रकाश गोप, मोहन कुमार, केदार कुमार, धर्मेंद्र शुक्ला, लब्बू गुप्ता, अमरेश कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - पहली">https://lagatar.in/womens-football-league-organized-for-the-first-time-in-ranchi-inauguration-on-june-20-19-teams-taking-part/">पहली

बार रांची में महिला फुटबॉल लीग का आयोजन, 20 जून को उद्घाटन,19 टीमें ले रही हिस्सा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp