Bermo : गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया रामवृक्ष रविदास का मंगलवार की देर रात निधन हो गया. रामवृक्ष को पिछले एक सप्ताह से सर्दी, खांसी और बुखार था. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद उन्हें आर्डियर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन पहले उन्हें बोकारो के निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी.
मुखिया संघ ने जताया शोक
मुखिया के निधन पर गोमिया प्रखंड के निवर्तमान मुखिया संघ के अध्यक्ष राहमतुन निशां, सचिव तुलसी यादव और चंद्रदीप पासवान ने शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही रामलखन प्रसाद, शोभा देवी, धनंजय सिंह, गीता देवी, शांति देवी और ललिता देवी ने भी शोक व्यक्त किया.
प्रसिद्ध मिठाई दुकान के मालिक की भी मौत
वहीं मंगलवार को ही होसिर के प्रसिद्ध मिठाई दुकान के मालिक राजू प्रसाद की मौत हो गयी. राजू पिछले कई दिनों से बिमार थे. उनका इलाज बोकारो के एक अस्पताल में चल रहा था. परिजनों ने बताया कि उन्हें हार्ट डिजीज था.
बोकारो में कोरोना के 294 नये केस
झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 4365 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के विभिन्न जिले के 103 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7531 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 54533 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 4085 पर पहुंच गया है. वहीं बोकारो में मंगलवार को कोरोना के 294 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से कुल 8 लोगों की मौत हुई है.