जो आपको सब महंगा मिल रहा है, इसके जिम्मेदार सरकार के गोद में बैठा कॉरपोरेट ही है!
दोनों को इन शर्तों पर मिल है जमानत
1. राणा दंपति मीडिया के सामने स केस जुड़ी कोई भी बात नहीं कर सकते . 2. इस केस की सबूतों के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकते 3. जिस मामले में दोनों की गिरफ्तार हुए थे, वैसे कोई काम वे फिर से नहीं करेंगे
4. दोनों को केस की जांच में पूरा सहयोग करना होगा. 5. केस का IO (इंवेस्टिगेशन ऑफिसर ) यदि पीछताछ के लिओए बुलाता है, तो दोनों को हाजिर होना होगा. पूछताछ के 24 घंटे पहले IO नोटिस देगा.
6. बेल के लिए 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा
नवनीत के वकील ने लिखी थी जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी
रिहाई को लेकर नवनीत के वकील रिजवान मर्चेंट ने बताया कि दोनों को कुछ शर्तों पर ही कोर्ट से बेल मिली है. जिसमें राणा दंपति को जांच में सहयोग के लिए कहा गया है. साथ ही बताया कि नवनीत से पूछताछ के लिए पुलिस को 24 घंटे पहले नोटिस जारी करने का भी निर्देश कोर्ट ने दिया है. बता दें कि इससे पहले सांसद नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने कोर्ट में शिकायत की थी कि उनके मुवक्किल को जेल के अंदर उचित इलाज नहीं मिल रहा है. इस संबंध में रिजवान ने बाइकुला जेल के सुपरिटेंडेंट को लेटर लिखा था. कहा था कि उनकी मुवक्किल नवनीत स्पोंडिलोसिस की संस्या से जूझ रही हैं,और ऐसे में भी उन्हें सीटी स्कैन की सुविधा नहीं दी जा रही है. इसे भी पढ़ें - लॉजिस्टिक्स">https://lagatar.in/logistics-company-delhiverys-ipo-will-be-launched-on-may-11-aiming-to-raise-rs-5235-crore/">लॉजिस्टिक्सकंपनी Delhivery का आईपीओ 11 मई को होगा लॉन्च, 5,235 करोड़ जुटाने का लक्ष्य [wpse_comments_template]

Leave a Comment