Agra : राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ आज शनिवार राणा सांगा की जयंती पर भारी संख्या में करणी सेना के कायर्कर्ता आगरा की सड़कों पर प्रदर्शन किया.
#WATCH | Agra, Uttar Pradesh: Members of Karni Sena protest on Agra bypass against Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman over his remarks on Rana Sanga pic.twitter.com/EROAkxtl3h
— ANI (@ANI) April 12, 2025
#WATCH आगरा, उत्तर प्रदेश: राणा सांगा की जयंती के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर DCP सिटी सोनम कुमार ने कहा, “यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है। दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाए गए हैं। ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। पूरी नजर रखी जा रही है, किसी… pic.twitter.com/3jwcZcuheD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2025
#WATCH | Agra, UP: On Karni Sena’s protest against him, Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman says, “They gave a memorandum to the local MLA, not to me. I don’t know what they did and what they didn’t… I don’t know what they are doing… The demands were to the PM and the CM that… pic.twitter.com/vPhF1rh3aF
— ANI (@ANI) April 12, 2025
#WATCH | Agra, UP: At Karni Sena’s ‘Rakt Swabhiman Sammelan’ on the occassion of Rana Sanga’s birth anniversary, Union Minister SP Singh Baghel says, “The sentiments of all the nationalists and patriots are hurt by the statement made by SP MP Ramji Lal Suman in the Rajya Sabha… pic.twitter.com/MXgM56IpcW
— ANI (@ANI) April 12, 2025
उन्होंने आगरा हाईवे जाम कर दिया. इस कारण हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते दिखे. इस दौरान पुलिस दर्शक बनी देखती रही. पुलिस माहौल बिगड़ने के डर से चुप्पी साधे रही, करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता सड़क पर बुलडोजर लेकर भी दिखे.
बता दें कि करणी सेना ने राणा सांगा जयंती पर शनिवार को आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया. प्रशासन ने शहर से बाहर गढ़ी रामी गांव में रैली की इजाज़त कुछ शर्तों के साथ दी.
करणी सेना के कार्यकर्ता हाथों में तलवार और लाठी-डंडा लेकर प्रदर्शन किया. शाम में करणी सेना कार्यकर्ता सपा सांसद के घर की तरफ बढ़े खबर है कि पुलिस ने सपा सांसद के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. सपा सांसद के घर की तरफ जाने वाले रास्तों में क्रेन खड़ी कर दी है.
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में दिये गये बयान से सभी राष्ट्रवादियों और देशभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं. जो कौम अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करती,
वह तरक्की नहीं करती. लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए रामजी लाल सुमन को माफी मांगनी चाहिए..
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा, रामजी लाल सुमन को धमकाते हुए कहा कि माफी नहीं मांगी तो हड्डी तोड़ कुटाई होगी.
करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने कहा, अखिलेश यादव को क्षत्रिय समाज का एक भी वोट नहीं पड़ेगा ये हमारा वादा है
करणी सेना के कार्यक्रम को लेकर DCP सिटी सोनम कुमार बताया कि यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गयी है. दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाये गये हैं.
ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है. किसी तरह की कोई घटना होने की आशंका नहीं है. आगरा में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि हर किसी को विरोध की आजादी है, देश में विरोध करने का भी तरीका है. लेकिन करणी सेना ने जो तरीका अपनाया है, वह अराजकता का तरीका है.
यह मेरे ऊपर नहीं बल्कि PDA पर हमला हुआ है. रामजी लाल सुमन ने साफ कहा कि अराजक तत्वों से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद हिंसा : तीन लोगों की मौत, कलकत्ता हाई कोर्ट का हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश