Search

राणा सांगा विवाद : करणी सेना ने आगरा में उग्र प्रदर्शन किया, तलवारें लहराई, सपा सांसद से माफी की मांग

Agra :   राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ आज   शनिवार राणा सांगा की जयंती  पर भारी संख्या में करणी सेना के कायर्कर्ता आगरा की सड़कों पर प्रदर्शन किया. उन्होंने आगरा हाईवे जाम कर दिया. इस कारण हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते दिखे. इस दौरान पुलिस दर्शक बनी देखती रही. पुलिस माहौल बिगड़ने  के डर से चुप्पी साधे  रही,  करणी सेना के कुछ कार्यकर्ता सड़क पर बुलडोजर लेकर भी दिखे. बता दें कि करणी सेना ने राणा सांगा जयंती पर शनिवार को आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया.  प्रशासन ने शहर से बाहर गढ़ी रामी गांव में रैली की इजाज़त कुछ शर्तों के साथ दी. करणी सेना के कार्यकर्ता हाथों में तलवार और लाठी-डंडा लेकर प्रदर्शन किया.  शाम में करणी सेना कार्यकर्ता सपा सांसद के घर की तरफ बढ़े   खबर है कि पुलिस ने सपा सांसद के घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. सपा सांसद के घर की तरफ जाने वाले रास्तों में क्रेन खड़ी कर दी है. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा,  सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में दिये गये बयान से सभी राष्ट्रवादियों और देशभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं. जो कौम अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करती, वह तरक्की नहीं करती. लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए रामजी लाल सुमन को माफी मांगनी चाहिए.. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा,  रामजी लाल सुमन को धमकाते हुए कहा कि माफी नहीं मांगी तो हड्डी तोड़ कुटाई होगी. करणी सेना के  महिपाल सिंह मकराना ने कहा, अखिलेश यादव को क्षत्रिय समाज का एक भी वोट नहीं पड़ेगा ये हमारा वादा है करणी सेना  के कार्यक्रम को लेकर DCP सिटी सोनम कुमार बताया कि यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गयी है. दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाये गये हैं. ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है. किसी तरह की कोई घटना होने की आशंका नहीं है. आगरा में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि हर किसी को विरोध की आजादी है, देश में विरोध करने का भी तरीका है. लेकिन करणी सेना ने जो तरीका अपनाया है, वह अराजकता का तरीका है. यह मेरे ऊपर नहीं बल्कि PDA पर हमला हुआ है. रामजी लाल सुमन ने साफ कहा कि अराजक तत्वों से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है. इसे भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद">https://lagatar.in/murshidabad-violence-three-people-died-calcutta-high-court-orders-deployment-of-central-forces-in-violence-hit-areas/">मुर्शिदाबाद

हिंसा : तीन लोगों की मौत, कलकत्ता हाई कोर्ट का हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp